Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अशोक गहलोत ने फिर कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने की अपील की - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur अशोक गहलोत ने फिर कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने की अपील की

अशोक गहलोत ने फिर कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने की अपील की

0
अशोक गहलोत ने फिर कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने की अपील की
CM Ashok Gehlot again appealed to strictly follow the Corona Protocol
CM Ashok Gehlot again appealed to strictly follow the Corona Protocol
CM Ashok Gehlot again appealed to strictly follow the Corona Protocol

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण आज फिर कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने की अपील करते हुए कहा है कि यह पहले से खतरनाक हो गया हैं, ऐसे में सभी को गंभीरता दिखानी होगी।

गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए यह अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना वायरस भी पहले से खतरनाक हो गया है। ऐसे में हम सभी को गंभीरता दिखानी होगी। मैं सभी से पुन: अपील करता हूं कि मास्क लगाने, हाथ धोने एवं सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। थोड़ी सी लापरवाही भी किसी की जान जाने कारण बन सकती है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर में आ रहे अधिकांश मरीज बिना लक्षणों वाले हैं। पहले मरीज में लक्षण दिखते थे जिससे उनकी पहचान कर क्वारंटीन करना आसान था। बिना लक्षणों वाले मरीजों की पहचान बिना टेस्ट के मुश्किल है। ऐसे मरीज को स्वयं के संक्रमित होने का भी अंदाजा नहीं होता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना लक्षणों वाले मरीज जानकारी के अभाव में बिना प्रोटोकॉल का पालन किए घूमते रहते हैं जिससे दूसरे लोगों में तेजी से संक्रमण फैलता है। ऐसी परिस्थिति में सभी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करना चाहिए लेकिन आमजन कोविड प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गत 16 फरवरी को एक दिन में कोरोना के सिर्फ 60 नए मामले आए थे लेकिन गुरुवार एक अप्रैल को 1350 मामले सामने आए हैं। गत 23 फरवरी को कुल सक्रिय मामले 1195 रह गए थे लेकिन एक अप्रैल को ये संख्या बढ़कर 9563 हो गई है।