जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत गणराज्य बना और भारतीय लोकतंत्र ने विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान कायम की। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वे इस महान लोकतंत्र को और समृद्ध बनाने के साथ-साथ संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहें।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम भेदभाव एवं ऊंच-नीच की भावना से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता, सौहार्द्र, संवेदनशीलता और भाईचारे की भावना को आत्मसात करे ताकि देश की एकता एवं अखंडता बनी रहे। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में अमन-चैन से ही हर वर्ग का उत्थान संभव है।
गहलोत ने कहा कि हमें समावेशी सोच के साथ आगे बढ़ना होगा ताकि हमारे देश की गौरवशाली संस्कृति और वसुधैव कुटुम्बकम की परम्परा अक्षुण्ण रहे। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि उन्हें इस अवसर पर प्रदेश की तरक्की में अपना हरसंभव योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए।