जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा द्वारा उठाए गए लाल डायरी के मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी की चाल करार दिया है।
गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर अंगदान महा अभियान की शुरुआत के बाद पत्रकारों से बातचीत में उनसे इस बारे में सवाल करने पर कहा कि यह भाजपा की योजना थी और इनके पांच-छह यहां राज्य में नेता और कुछ दिल्ली बैठे इस तरह राजस्थान विधानसभा चुनाव में कथित आठ मुख्यमंत्री चेहरे हैं। यह उनकी चाल है, इसलिए बार बार यह बुलवाया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान से इनके 25 सांसद हैं और गत पांच साल में इन्होंने क्या काम कराए राजस्थान के लिए। एक भी काम कराया हो तो बता दें कि यह एक काम तो करके दिखा दिया गया, गिना देते। पूर्वी राजस्थान नहर योजना (ईआरसीपी) एक योजना को तो राष्ट्रीय योजना का दर्जा नहीं दिला पाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार के 76 हजार करोड़ रुपए केन्द्र सरकार रोक कर बैठी है। हम उसे भी सहन कर रहे हैं और फिर भी योजनाएं ला रहे हैं, इसके बावजूद इन्हें तकलीफ हो रही है। इनकों इतनी राजस्थान की चिंता है तो राज्य के 76 हजार करोड़ जारी कर दे। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से आगह करना चाहूंगा कि आपको हमारी इतनी चिंता है तो 76 हजार करोड़ जो रोक रखा वह जारी करे।