पाली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार सुबह पाली में तिरंगा सर्किल तथा सौ फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया।
गहलोत ने बांगड़ स्कूल के सामने स्थापित राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ पर सौ फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया। उन्होंने पट्टिका का अनावरण कर तिरंगा सर्कल जनता को समर्पित किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित आमजन का अभिवादन स्वीकारा। तिरंगा सर्किल एवं 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के अनावरण से जहां शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी वहीं शहरवासियों में देशभक्ति और राष्ट्र सम्मान की भावना का संचार होगा।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने पाली सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की जनसुनवाई की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने आमजन से आत्मीयता से मिलकर उनकी परिवेदनाएं सुनीं तथा अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर पटेल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस पहुंचकर पाली को संभाग बनाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान सिरोही विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा, मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, गांधी दर्शन समिति जिला संयोजक केवलचंद गुलेच्छा, आर्थिक पिछडा वर्ग आयोग सदस्य शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा, क्रीडा परिषद उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कुम्पावत, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, युआईटी सचिव वीरेंद्र सिंह, समाजसेवी महावीर सिंह सुकरलाई सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा आमजन मौजूद थे।