जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जगतपुरा की वाल्मीकी कॉलोनी में प्रदेश के पहले जनता क्लीनिक का बुधवार का शुभांरभ किया।
इस अवसर गहलोत ने कहा कि हमारा संकल्प है, राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में पूरे देश के अंदर सिरमौर बने। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की सोच है कि वे सारी स्थितियां पैदा की जाए जिससे कि व्यक्ति के बीमार पड़ने की संभावना बहुत कम हो जाए। यह सोचकर यह योजना लागू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद लोगों को उनके घर के पास इलाज मिले और उन्हें बड़े अस्पतालों में धक्के और लाइनों में नहीं लगना पड़े, इसके मद्देनजर जनता क्लीनिक की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रदेश के लोग स्वस्थ रहे और वह इसके प्रति दृढ़ सकंल्पित है।
इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि जयपुर में शीघ्र ही बारह जनता क्लीनिक और खोले जाएंगे तथा इसी तरह जोधपुर में तीन जनता क्लीनिक शुरु किए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में सभी जिलों में जनता क्लीनिक खोले जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में गली-मोहल्ले में घर के नजदीक इलाज के लिए जनता क्लिनिक खोलने की घोषणा की थी।