अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में मिलावटखोरों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के साथ कठोर कार्रवाई करने का संकेत देते हुए कहा कि मिलावटखोरों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
गहलोत ने आज राजस्थान में अजमेर के आजाद पार्क में आयोजित जनसभा में जनसाधारण के बिगड़ते स्वास्थ्य पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पूरी तैयारी के साथ मिलावटखोरी के खिलाफ ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान शुरु करेगी। उन्होंने मिलावटखोरों को कठोर सजा दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि मिलावटखोरों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है। बढ़ती जनसंख्या के चलते सरकार जल्द ही ‘मोहल्ला क्लिनिक’ शुरु करने जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवा है। तीन बार मुख्यमंत्री रहते उन्होंने कभी भी इसमें कमी नहीं रखी और निशुल्क दवाइयों की योजना का लाभ राज्य की जनता को ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोगों को भी इसका लाभ मिला।
सरकार की मुफ्त दवा योजना की सौगात की तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। जिसके कारण देश के अनेक राज्यों में राजस्थान निशुल्क दवा वितरण का संदेश पूरे देश में गया है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि राज्य के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खुले।
मुख्यमंत्री ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की और कहा कि अपने आस-पड़ोस के वातावरण को साफ-सुथरा रखने पर ध्यान देना सभी के लिए जरूरी है। पर्यावरण में सुधार से बीमारियां कम होंगी और लोगों को चिकित्सा जरूरतें घटेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सरकार की प्राथमिकता है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की सोच, दूरदृष्टि, तथा इच्छाशक्ति से इस देश का निर्माण हुआ है। आज हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर कार्य करने का समय है। उन्होंने कहा कि अजमेर को एक साथ दो सौगातें मिली हैं। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लोगों को चिकित्सा सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा और संस्कृत कॉलेज से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।
समारोह को पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती और महेन्द्र सिंह रलावता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल, खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, विधायक राकेश पारीक, सुरेश टाक, पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर, नाथूराम सिनोदिया, रामनारायण गुर्जर, हेमन्त भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अजमेर कलक्टर ने भेंट की कॉफी टेबल बुक
अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अजमेर जिला प्रशासन की ओर से कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने गांधी जयन्ती के कार्यक्रमों एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के आयोजन के चित्रों से सजी कॉफी टेबल बुक भेंट की।
इन्हें मिला सीएम के हाथो भामाशाह सम्मान
अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भामाशाह सम्मान के तहत ड्रिस्टीक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट उदयपुर, यूनियन बैंक अजमेर व जयपुर तथा मस्त मण्डल सेवा संस्था बीकानेर को सम्मानित किया। डीएमएफटी की ओर से उदयपुर कलक्टर विष्णु चरण मलिक ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
इससे पहले आजाद पार्क से ही मुख्यमंत्री गहलोत ने साढ़े छह करोड़ रुपए की लागत से बने पंचशील स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा लोहागल ग्राम स्थित चार करोड़ से ज्यादा लागत वाले राजकीय आचार्य संस्कृत कॉलेज के भवन का रिमोट कंट्रोल के जरिए लोकार्पण किया। इस मौके पर डॉ. रघु शर्मा, मास्टर भंवरलाल मेघवाल, प्रभारी प्रमोद जैन भाया भी उपस्थित रहे।
जनसभा को संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि अजमेर के स्टेशन रोड पर स्थित इंदिरा गांधी स्मारक पर कपड़े में बंद इंदिरा जी की मूर्ति का अनावरण छह दिसंबर प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट करेंगे।
पंचशील के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ये सुविधाएं
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण 3000 वर्गमीटर भूमि में किया गया है। जिसमें फेमिली वेलफेयर रूम, होम्योपैथिक रूम, आयुर्वेद रूम, जनरल स्टोर, अकाउंट रूम, ऑफिस रूम, मेडिसिन स्टोर, लॉबी एवम् रैम्प का निर्माण किया गया। इसी भवन में अपर ग्राउण्ड फ्लोर में मेडिकल ओपीडी, रिकार्ड रूम, रिसेप्शन एवम् रजिस्ट्रेशन काउन्टर, प्रवेश हॉल, सर्जिकल रूम, एमओटी मय स्ट्रलाईजर रूम, डिस्पेन्सरी पेडियाट्रिक एवम् इम्यूनाइजेशन रूम, ड्रेसिंग/इन्जेक्शन रूम, नर्सिंग स्टेशन, प्रवेश हॉल, डाक्टर रूम मय टॉयलेट, एक्सरे रूम मय डार्क रूम, स्टोर व चेन्ज रूम, ऑबर्जवेशन रूम, ट्रिटमेन्ट रूम, गायनिक रूम मय टॉयलेट, जनरल लेडिज एवम् जेन्ट्स टॉयलेट, वेटिंग लॉबी, सेप्टिक/क्लिन लेबर रूम मय बेबी केयर, प्रीपेयरेशन रूम, नर्सिंग स्टेशन, 9 बैडेड वार्ड मय टॉयलेट, सीढ़ीयाँ, रैम्प, लिफ्ट आदि का निर्माण किया गया। इसी प्रकार फस्र्ट फ्लोर में 13 बैडेड वार्ड मय टॉयलेट, 9 बैडेड वार्ड मय टॉयलेट, ब्लड स्टोर रूम, स्टोर रूम, लेब मय सेम्पल रूम, जनरल लेडीज एवं जेन्ट्स टॉयलेट्स, मेजर ओटी मय स्ट्रलाईजेशन/स्क्रब रूम, नर्सिंग स्टेशन मय टॉयलेट, एमओटी, ओटी स्टोर, डॉक्टर ड्यूटी रूम, सीढ़ीयां, रैम्प, लिफ्ट आदि का निर्माण किया गया। इस भवन के निर्माण से पंचशील व इसके आस-पास के क्षेत्र की लगभग डेढ़ लाख की आबादी को चिकित्सा सम्बन्धी समस्त सुविधाऎं एक ही जगह उपलब्ध होगी।
समस्त सुविधाओं सुसज्जित संस्कृत महाविद्यालय
आचार्य संस्कृत महाविद्यालय का निर्माण 5 बीघा भूमि पर 4 करोड़ 14 लाख 76 हजार की राशि से कराया गया है। जिसमें 11 नए कमरें, लॉबी, कम्प्यूटर रूम, प्राचार्य रूम, उपाचार्य कक्ष, दो कॉमन रूम, दो ऑफिस रूम, एक संस्थापन रूम, पुस्तकालय, शौचालय, चौकीदार रूम, पार्किंग सहित अन्य निर्माण कार्य किया गया है। भवन पर सौर पॉवर सिस्टम भी लगाया जा रहा है।