जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस की हार की आशंका से भयभीत होकर एसीबी एवं सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे हैं।
डाॅ. पूनियां ने आज जारी बयान में कहा कि जब भी कांग्रेस चुनाव में पिछड़ती है या इनकी सरकार पर संकट आता है तो गहलोत सरकार सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करके येन-केन-प्रकरेण सत्ता में बने रहने के लिए एसओजी, एसीबी और सरकारी अमले का दुरूपयोग करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन निगम चुनावों में भी जयपुर, जोधपुर एवं कोटा में पार्षदों की खरीद-फरोख्त करने के लिए आमादा हैं, जिसकी बानगी जयपुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी के पति पर एसीबी में झूठा मुकदमा दर्ज करवाना और कोटा में निर्दलीय पार्षदों के घर पर पुलिस भेजकर उनके परिजनों को धमकाने से साफ नजर आती है।
डाॅ. पूनियां ने एसीबी के सहारे बोर्ड बनाने के कांग्रेस षडयंत्र पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व में भी गहलोत सरकार विश्वास मत हासिल करने के लिए अपने ही उपमुख्यमंत्री एवं विधायकों पर राष्ट्रदोह जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज करके बीटीपी के विधायकों को धमकाकर लोकतंत्र का अपमान कर चुकी है।
लेकिन इन निगम चुनावों में जनता ने उनकी सत्ता लोलुपता को धता बताते हुए भाजपा पर विश्वास जताया और जाति, धर्म के आधार पर किये गये परिसीमन के बाद भी कांग्रेस को जयपुर हैरिटेज, कोटा दक्षिण में बहुमत से दूर रखा एवं जयपुर ग्रेटर मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर दक्षिण में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया, जो कि इस सरकार की नैतिक हार को दर्शाता है।