Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अशोक गहलोत एसओजी का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं : राजेन्द्र सिंह राठौड - Sabguru News
होम Headlines अशोक गहलोत एसओजी का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं : राजेन्द्र सिंह राठौड

अशोक गहलोत एसओजी का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं : राजेन्द्र सिंह राठौड

0
अशोक गहलोत एसओजी का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं : राजेन्द्र सिंह राठौड

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) का बेजा इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह एसओजी द्वारा दिए गए नोटिस के बहाने उपमुख्यमंत्री एवं अन्य विधायको को अपमानित करने का षडयंत्र कर रहे हैं।

राठौड ने आज यहां एक बयान जारी कर कहा कि गहलोत के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह लिखना की एसओजी को कांग्रेस विधायक दल ने भारतीय जनता पार्टी के नेेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी, उस संदर्भ में गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कुछ मंत्री एवं विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है। इससे सिद्ध होता है कि गहलोत जो स्वयं गृह विभाग के प्रभारी मंत्री भी है, ने अपनी ही जांच एजेंसी का बेजा इस्तेमाल करते हुए खुद को नोटिस दिए जाने के बहाने से उपमुख्यमंत्री, अन्य मंत्रीगण एवं विधायकों को एसओजी द्वारा अपमानित करवाने का षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली घटना है कि जब किसी मुख्यमंत्री को उसके ही अधीनस्थ पुलिस विभाग द्वारा नोटिस दिया गया हो।

राठौड़ ने कहा कि गहलोत के इशारे पर दो गुमनाम भाजपा मतदाताओं की आपसी बातचीत को विधायकों की खरीद-फरोख्त व सरकार को गिराने की साजिश करार करते हुए गिरफ्तार करके आलाकमान को अपने राजनीतिक प्रबंधन को प्रमाणित सिद्ध किए जाने का कुत्सित प्रयास करना निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि गत 19 जून को प्रदेश की तीन सीटों पर संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में तीन निर्दलीय विधायकों के साथ सात सितारा होटल में 10 दिन तक मिजाजपुर्सी करने वाली सरकार उन्हें अपने इशारे पर नचाने में नाकामयाब होने पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में प्राथमिकता दर्ज करवाकर विधायकों में आतंक एवं दहशत का वातावरण पैदा करना अलोकतांत्रिक कृत्य है।

राठौड़ ने कहा कि सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार अपने ही मंत्रिमंडल तथा विधायकों में अंतर्विरोध की वजह से स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है और भाजपा पर अनर्गल एवं मनगढ़त आरोप लगाकर वैश्विक महामारी कोरोना में अपनी नाकामी को छिपाने का असफल प्रयास कर रही है। जबकि हकीकत यह है उनका खुद का घर ही सुरक्षित नहीं है।

गुप्तचर और एसओजी का दुरुपयोग कर रहे हैं सीएम गहलोत : वासुदेव देवनानी

सचिन पायलट समर्थक विधायकों के साथ पहुंचे दिल्ली, बैकफुट पर अशोक गहलोत