Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
809वां उर्स : सोनिया गांधी की ओर से अशोक गहलोत ने दरगाह शरीफ में पेश की चादर - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer 809वां उर्स : सोनिया गांधी की ओर से अशोक गहलोत ने दरगाह शरीफ में पेश की चादर

809वां उर्स : सोनिया गांधी की ओर से अशोक गहलोत ने दरगाह शरीफ में पेश की चादर

0
809वां उर्स : सोनिया गांधी की ओर से अशोक गहलोत ने दरगाह शरीफ में पेश की चादर

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें सालाना उर्स के मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से भेजी गई चादर एवं अकीदत के फूल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर दरगाह शरीफ में आज पेश किए।

बैंगलोर से खास इस काम के लिए अजमेर पहुंचे गहलोत ने बहुत ही अकीदत के साथ कांग्रेस पार्टी और सोनिया जी एवं राहुल गांधी की चादर आस्ताना शरीफ में कड़ी सुरक्षा के बावजूद धक्का मुक्की के बीच पेश की।

उर्स शरीफ में कांग्रेस संगठन की ओर से पेश की गई यह चादर हैदराबाद में साबिया खान द्वारा हाथ से तैयार की गई जो महरुन रंग की मखमली सुन्हेरे काम से युक्त है और उस पर मक्का मदीना की आकृति उकेरी गई है।

चादर लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद अजमेर पहुंचे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, शाले मोहम्मद, हारून युसूफ, शमीम आलवी के साथ गरीब नवाज की बारगाह में पेश कर दुआ की।

इस मौके पर सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि गरीब नवाज की बारगाह में अकीदत की चादर पेश करने का हर साल मुझे मौका मिलता है। यह अकीदत की चादर गंगा जमनी तहजीब, कौमी एकता, भाईचारा, प्यार एवं मोहब्बत और रवादारी की आईनादार है, एक शानदार रियायत की निशानी है जिसकी हिफाजत करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि वर्तमान में मुल्क इंतिहाई मुश्किल हालत से गुजर रहा है। कोरोना ने आलम-ए-इंसानियत को मुश्किल दौर से दो चार किया है। साथ ही मुल्क में ऐसी ताकतों को कुव्वत मिली जिसने इस मुल्क के ताने माने को मुतशिर किया। हमारी सदियों पुरानी कौमी एकता, भाईचारा, मोहब्बत और इंसानियत के पैगाम को कमजोर करने और नफरत फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

आज इस मुल्क के आवाम से लेकर किसान तक अपने लिए जद्दोजहद कर रहे है। जमूरियत को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने सभी से ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने पर दुआ के लिए हाथ उठाने की अपील करते हुए मुल्क में अमनो अमान, भाईचारा, खुशहाली, बेहबूदी के लिए दुआ करें और आवाम की मुखालिफति ताकतों की साजिश को बेनकाब करें।