अजमेर। राजस्थान के अजमेर में 31 मार्च को संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तथा प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा शिरकत करेंगे और प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करेंगे।
अजमेर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने संभाग स्तरीय इस सम्मेलन के स्थान चयन को लेकर स्थानीय नेताओं के साथ कायड़ विश्राम स्थली तथा पटेल मैदान का जायजा लिया और संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर से आने वाले कांग्रेसजनों को सुविधा रहे इस दृष्टि से स्थान पर कल अंतिम निर्णय होगा।
अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि संगठन में कार्यकर्ता सम्मेलन की कड़ी मे ही यह सम्मेलन भी किया जा रहा है जो कि अजमेर संभाग के लिए महत्वपूर्ण है और इसमें आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति के लिए तीनों बड़े नेता कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर राज्य में कांग्रेस सरकार को रिपीट करने की दिशा में मंथन करेंगे तथा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
आज के तैयारी दौरे में प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती व राजकुमार जयपाल सहित अनेक स्थानीय नेता मौजूद रहे। उनके साथ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि पटेल मैदान को ही अंतिम रूप से सम्मेलन के लिए चयनित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री गहलोत के 31 तारीख को अजमेर आने की सूचना के बाद तेलंगाना गेस्ट हाउस विरोध मंच, दूसरा नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता की नियुक्ति का कांग्रेस के 16 पार्षद द्वारा विरोध तथा राइट टू हेल्थ बिल के मामले में स्थानीय निजी चिकित्सकों का विरोध करने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं।