अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल 21 अप्रैल को सवा घंटे के अल्प प्रवास पर अजमेर आएंगे। अधिकृत पुष्ट जानकारी के मुताबिक गहलोत अजमेर के ब्यावर रोड स्थित चंद्रवरदाई खेल नगर में राज्य के पांचवें तथा अजमेर संभाग के मेगा जॉब फेयर का अवलोकन करेंगे।
गहलोत दिन में 12 बजे चंद्रवरदाई नगर खेल मैदान हैलीपैड पहुंचेंगे और मेगा जॉब फेयर शिविर का अवलोकन करने के बाद सवा बजे जयपुर लौट जाएंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, खेल एवं कौशल, नियोजन व उद्यमिता मंत्री अशोक चांदना तथा राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ भी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि अजमेर संभाग का मेगा जॉब फेयर आज से शुरू हो गया। जॉब फेयर में अब तक 32 हजार से ज्यादा का पंजीयन किया गया है जिसमें 21 सेक्टर की 60 से अधिक कंपनियां रोजगार के लिए साक्षात्कार ले रही है।
आज पहले दिन आठ हजार से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया जिनमें से कई लोगों को रोजगार भी मिला। इनमें किशनगढ़ के हितेंद्र भाखड़, केकड़ी के नीरज सुवासिया, खरवा की अनिता माहेश्वरी, सावर की सुनीता तथा अजमेर गुलाबबाड़ी के उमेश कुमार शामिल हैं जो रोजगार मिलने के बाद प्रशंसित नजर आए।