अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सत्ता संभालने के बाद सोमवार को पहली बार अजमेर आएंगे।
मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी डॉ. देवाराम सैनी ने मुख्यमंत्री की अजमेर यात्रा का कार्यक्रम जारी किया है। जिसके तहत गहलोत सुबह 10:30 बजे जयपुर से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करके अजमेर पहुंचेंगे और 11:30 बजे जवाहर रंगमंच पर पंडित जवाहरलाल नेहरु जयंती के उपलक्ष्य में बाल अधिकार सप्ताह के तहत ‘बाल संगम’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
वह एक बजे स्थानीय आजाद पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगें और सभा स्थल से ही रिमोट कंट्रोल द्वारा पंचशील स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन तथा लोहागल ग्राम स्थित राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने बताया कि ढाई बजे गहलोत अजमेर से पुनः जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और अपरान्ह करीब तीन बजे जयपुर पहुंच जाएंगे। उनकी यात्रा को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन सतर्क है। शहर कांग्रेस कमेटी भी आजाद पार्क की जनसभा के लिए तैयारी कर रही है।