जयपुर। राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आधार पर ऑक्सीजन की उपलब्धता की मांग की गई, जिस पर उन्होंने इसे शीघ ही हल करने का आश्वासन दिया है।
गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी प्रदेश में कोविड की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री से फोन पर चर्चा हुई। उन्हें प्रदेश की स्थिति से अवगत कराने के साथ ही संक्रमितों के आधार पर ऑक्सीजन की उपलब्धता की मांग की। प्रधानमंत्री ने इसे शीघ ही हल करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए डीआरडीओ द्वारा लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट्स की संख्या भी 15 से बढ़ाकर सभी जिलों में स्थापित करने की मांग भी की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी चर्चा हो गई है। उम्मीद है जल्दी ही प्रदेश का ऑक्सीजन आवंटन केन्द्र द्वारा बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी आग्रह किया गया कि पहले की तरह खाली ऑक्सीजन टेंकर जामनगर, हजीरा इत्यादि तक भेजने हेतु एयरफोर्स की सेवाएं चालू रखी जाएं।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज