जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मसूरिया स्थित लोकदेवता बाबा रामदेव मंदिर में आज दर्शन किए।
गहलोत ने भादवा दूज (बाबा की बीज) पर मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
मंदिर प्रबंधक नरेन्द्र चौहान एवं अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का सूत की माला एवं दुशाला पहनाकर स्वागत किया और बाबा रामदेव की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर गहलोत ने देश -प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं से मिलकर उनके बातचीत की।
बाबा की दूज के अवसर पर जोधपुर के मसूरिया में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में आयोजित मेले में देश प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस मौके प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, विधायक मनीषा पंवार, महेन्द्र विश्नोई, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ आदि मौजूद थे।