अजमेर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के आर्थिक हालात पर चिन्ता व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार से कहा है कि बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर समय रहते कदम उठाना चाहिए।
गहलोत ने आज राजस्थान के अजमेर में पत्रकारों से कहा कि केन्द्र सरकार घमंड में है, जबकि देश की अर्थ व्यवस्था तहस नहस हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ये हालात जीएसटी सही ढ़ंग से लागू नहीं किए जाने के बाद पैदा हुए हैं। यही कारण है कि राज्यों की हिस्सा राशि में कटौती की जा रही है। अकेले राजस्थान के हिस्से में सात हजार करोड़ रुपए की कटौती की गई है।
गहलोत ने राज्य में 49 निकायों के चुनाव परिणाम को लेकर किए गए सवाल को चतुराई से टालते हुए कहा कि ये स्थानीय चुनाव हैं, परिणाम उम्मीदवार पर निर्भर करता कि वह जनता की कैसी सेवा करता है और कैसा काम करके दिखाएगा।
जवाहर रंगमंच पर बाल संगम कार्यक्रम में भामाशाहों के सम्मान पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि गैर सरकारी संगठन अच्छा काम कर रहे हैं। बच्चों में प्रतिभा बहुत है। समाज का काम है कि वह बच्चों को संरक्षण देे और बदलाव लाए।
विभिन्न बोर्डों और समितियों में राजनितिक नियुक्तियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने समस्त अधिकार प्रभारी मंत्रियों को दिए हैं। वे स्थानीय स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक लेकर उसके अनुरूप फैसला लेंगे। संभवत नवंबर माह के अंत तक यह कवायद पूरी हो जाएगी।