Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में सीएम अशोक गहलोत का स्वागत, ज्ञापन सौंपे - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में सीएम अशोक गहलोत का स्वागत, ज्ञापन सौंपे

अजमेर में सीएम अशोक गहलोत का स्वागत, ज्ञापन सौंपे

0
अजमेर में सीएम अशोक गहलोत का स्वागत, ज्ञापन सौंपे

अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोमवार को एक दिवसीय यात्रा के दौरान उनका जगह जगह स्वागत हुआ। कई सामाजिक संगठनों ने उन्हें ज्ञापन सौंपे।

महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर माली सैनी समाज व राजस्थान माली सैनी महासभा-युवा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में गहलोत का जोरदार स्वागत किया गया। गहलोत ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

स्वागत करने वालों में सुभाष गहलोत, महेश चौहान, एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंह टाक, जितेन्द्र मारोठिया, हनीश मारोठिया, अभिषेक सैनी, प्रदीप कच्छावा, निक्की तुनवाल, रवि दग्दी, विधांशु भाटी, मोहित सैनी, अरूण सैनी, अविनाश टाक, रविन्द्र सिंह टाक, ब्रजेश चौहान, अभिषेक ढलवाल, पुनीत सांखला, निक्की कच्छावा, आशा तूनवाल आदि उपस्थित थे।

वाल्मीकि समाज ने की चयनितों के लिए नौकरी की मांग

साल 2012 मैं साक्षात्कार द्वारा चयनित सफाईकर्मियों को हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोगों ने आजाद पार्क में मुख्यमंत्री की जनसभा में खड़े होकर भारी नारेबाजी की व नियुक्ति की मांग की। बाद में समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। शिष्ट मंडल में सुरेश कुमार, अशोक कुमार लोट, सुनील कुमार रील, राजेश गोडीवाल, दीपक डेंडवाल, सुनील तंबोली व अनिल गोयर शामिल थे।

अग्रवाल समाज ने EWS के सरलीकरण पर जताया आभार

अग्रवाल समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस सचिव महेन्द्र सिंह रलावता के जयपुर रोड स्थित निवास मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात की तथा आर्थिक आधार पर सवर्ण जाती को दिए जाने वाले आरक्षण के लिए बनाए जाने वाले EWS प्रमाण पत्र की जटिलताओं को समाप्त करने के लिए अग्रवाल समाज की और से आभार व्यक्त किया। गहलोत का स्वागत कर आभार व्यक्त करने वालों में पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, डॉ सुरेश गर्ग, सीताराम गोयल, डॉ विष्णु चौधरी, जय गोयल, राजकुमार गर्ग सहित कई प्रमुख अग्रवाल बन्धु शामिल थे।

पूज्य सिंधी पंचायत ने की विशाल सिन्धू भवन की मांग

पूज्य सिंधी पंचायत संस्था पंचशील की ओर से अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देकर पंचशील में सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने पर आभार जताया गया साथ ही शहर में विशाल सिन्धू भवन के निर्माण की मांग उठाई। ज्ञापन में राजस्थान सिन्धी अकादमी का शीघ्र गठन कर इसमें अजमेर प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने, अजमेर शहर को मेडिसिटी की सौगात शीघ्र देने, शहर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने, बीसलपुर का पानी प्रतिदिन सप्लाई किए जाने, यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए वैकल्पिक मार्गो के निर्माण की मांग की गई।