जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पन्द्रहवीं विधानसभा के छठे एवं बजट सत्र में विधानसभा में प्रस्तुत राज्य बजट वर्ष 2021-22 की बहस का आगामी चार मार्च को जवाब देंगे।
सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने विधानसभा में कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन रखते हुए बताया कि समिति की बुधवार को हुई बैठक में चार मार्च तक का सदन का कामकाज तय हुआ है। उन्होंने बताया कि एक, तीन और चार मार्च को सदन में बजट पर बहस होगी। इसके बाद चार मार्च को मुख्यमंत्री बजट बहस का जवाब देंगे।
जोशी ने बताया कि 26, 27 एवं 28 फरवरी और दो मार्च को विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलेगी। उन्होंने बताया कि तीन मार्च को फिर समिति की बैठक होगी।