सबगुरु न्यूज-सिरोही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को पावापुरी आएंगे। जालोर जिले के सांचैर में किसान ऋण माफी शिविर कार्यक्रम के बाद वह यहां पहुंचेंगे।
सिरोही कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने सबगुरु न्यूज को मुख्यमंत्री के विषेषाधिकारी डाॅ देवाराम सैनी द्वारा भेजे गए कार्यक्रम के अनुसार बताया कि दस बजे जयपुर से राजकीय विमान से प्रस्थान करके वे 11 बजे नून हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां से हेलीकाॅप्टर से 11.30 बजे सुंधा माता मंदिर के दर्षन को जाएंगे।
वहां से 12.30 बजे पथमेड़ा पहुंचेंगे। वहां से सवा बजे सांचैर पहुंचेंगे। जहां पर किसान ऋण माफी योजना के लाभांवितों को ऋण मुक्ति प्रमाण-पत्र देंगे। वहां से हेलीकाॅप्टर से ही पौने तीन बजे सिरोही जिले के रेवदर तहसील में रोहुआ पहुुंचेंगे।
वहां से प्रस्थान करके पौने चार बजे पावापुरी पहुंचेंगे, जहां दिव्यांग कैम्प में हिस्सा अतिथि के रूप में षिरकत करेंगे। वहां से प्रस्थान करके साढ़े पांच बजे सिरोही हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां से राजकीय विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।