अजमेर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन सादगी से मनाया।
शहर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में पशुओं को चारा, पंक्षियों को दाना एवं स्वान को दूध टोस्ट एवं बिस्कुट खिलाया गया एवं अजमेर शहर के विभिन्न स्थानों पर 100 से अधिक परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी की ओर से सौ जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री के किट बांटे गए।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप यादव, महासचिव विजय नागौरा, आरिफ हुसैन, शिव कुमार बंसल, सुकेश कांकरिया, अशोक बिन्दल, नरेश सत्यावना, श्याम प्रजापति, शैलेंद्र अग्रवाल, दयानंद चतुर्वेदी, मनीष सेठी एवं अंकित राठौड़ आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सेवा कार्य किए।
ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश चौहान ने बांटे फूड पैकेट
अजमेर जिला कांग्रेस ओबीसी विभाग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिवस सादगी से मनाया। अध्यक्ष महेश चौहान के नेतृत्व में लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए आशागंज स्थित गौशाला में गायों को चारा डाला गया। इसके अलावा गरीब व जरूरतमंद परिवारों को भोजन कराया साथ ही उन्हें खाद्य सामग्री वितरित की गई। ओबीसी विभाग अजमेर की ओर से बधाई उन्हें संदेश प्रेषित किया गया। जन्मदिवस मनाने वाले कांग्रेसजनों में अंकुर त्यागी, मामराज सेन, राजेश सांखला, रामबाबू वशिष्ठ शामिल रहे।
कोरोना वारियर्स का किया सम्मान
अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना वायरस संक्रमण में कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स सफाई कर्मचारियों का अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश कोमल ने गुलाब बाड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सांखला ने कुंदन नगर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार तुलसियानी ने ब्यावर रोड एवं ब्लॉक अध्यक्ष इमरान सिद्दीकी में देहली गेट पर सफाई कर्मचारियों को मास्क भेंट कर सम्मानित किया।
सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जन्म दिवस
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर की ओर से जिलेभर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन पूर्ण उत्साह और मानव सेवा की भावना के अनुरूप सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। समिति के संयोजक पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत के जन्म दिवस के अवसर पर समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सुबह 9 बजे हवन किया गया। मुख्यमंत्री गहलोत के दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना की गई।
यज्ञ हवन आचार्य सत्यनारायण शास्त्री द्वारा कराया गया एवम इस मौके पर गांधी विचारक डॉ एसएन सुबारव के साथी रहे आर्य विद्धवान पंडित रामस्वरूप का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर समिति के मुन्नवर खां, उमेश शर्मा, हनीश मारोठिया, सौरभ बजाड़, मामराज सेन, राजकुमार मेघवंशी, गुलाम मुस्तफा, सुमित मित्तल, हेमराज खरोलिया, कपिल सारस्वत, अनिल कोठारी, राकेश धाबाई, हरि दिवाकर, गोविंद शर्मा, राहुल आर्य, पुष्पा क्षेत्रपाल आदि मौजूद थे।
समिति के सह संयोजक शक्ति प्रताप सिंह के अनुसार इसके पश्चात समिति द्वारा विभिन्न बस्तियों में 500 से अधिक जरूरतमंदों को सूखी राशन सामग्री साथ ही 500 से अधिक भोजन के पैकेट वितरण किए गए। समिति के सदस्यों ने अस्पतालों में मरीजों को फल बांटे तथा गायों को हरा चारा डाला। गंज कबूतरशाला में 70 किलो अनाज का चुग्गा डाला गया साथ ही शहर भर में 70 परिंडे लगाए गए।
इस मौके पर कोरोना के चलते समाज मे जागरूकता आये इसके लिए 1000 मास्क और 500 सैनिटाइजर भी वितरित किए गए ताकि आमजन इस महामारी में स्वयं के बचाव के लिए जागरूक हो सके और दूसरों को भी जागरूक किया जा सके।
यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 2886 पहुंची, तीन की मौत
अजमेर लॉकडाउन-3 : खुलेंगी शराब की दुकान, तंबाकू उत्पादों पर रोक जारी
केवल फंसे हुए लोगोंं के लिए है ट्रेन और बस की सुविधा: गृह मंत्रालय
सरकारी व निजी कार्यालय सोमवार से खुलेंगे : अरविंद केजरीवाल
सीमित ओवर क्रिकेट में विराट से आगे हैं रोहित : गौतम गंभीर
ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगी : जफरूल इस्लाम
सोहा अली ने 50 हजार प्रवासी मजदूरों की मदद करने की अपील की