रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उद्योगो की स्थापना के लिए अधिग्रहित भूमि पर उद्योग नही लगने पर उसे किसानों को वापस करने की मांग पर सरकार गंभीरता से विचार करेंगी।
राज्य में बस्तर जिले के लोहड़ीगुड़ा में टाटा के लिए इस्पात संयंत्र की स्थापना हेतु कई वर्षों पूर्व अधिग्रहित हुई दो हजार हेक्टेयर भूमि को किसानों को वापस करने का आदेश दे चुके बघेल ने कल जांजगीर चापा जिले में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा कि उद्योगो की स्थापना के लिए अधिग्रहित भूमि पर उद्योग नही लगने पर अगर जमीन वापस करने की मांग आयेंगी तो सरकार उन सभी पर विचार करेंगी।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार इस बारे में एकमुश्त निर्णय नही लेंगी बल्कि जमीन वापसी की जहां से भी मांग किसानों की ओर से आयेंगी,उन सबका अलग अलग परीक्षण करवाया जायेंगा,और सभी पहलुओं पर विचार कर निर्णय लिया जायेंगा।उन्होने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ हैं और वह केन्द्र की पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के प्रावधानों को राज्य में पूरी तरह से लागू करेंगी।