Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
cm Bhupesh says CCTV cameras will be set up in mines to prevent illegal mining of sand - रेत का अवैध उत्खनन रोकने खदानों में लगेंगे सी.सी.टी.वी कैमरे- मुख्यमंत्री भूपेश - Sabguru News
होम Chhattisgarh रेत का अवैध उत्खनन रोकने खदानों में लगेंगे सी.सी.टी.वी कैमरे- मुख्यमंत्री भूपेश

रेत का अवैध उत्खनन रोकने खदानों में लगेंगे सी.सी.टी.वी कैमरे- मुख्यमंत्री भूपेश

0
रेत का अवैध उत्खनन रोकने खदानों में लगेंगे सी.सी.टी.वी कैमरे- मुख्यमंत्री भूपेश
cm Bhupesh says CCTV cameras will be set up in mines to prevent illegal mining of sand
cm Bhupesh says CCTV cameras will be set up in mines to prevent illegal mining of sand
cm Bhupesh says CCTV cameras will be set up in mines to prevent illegal mining of sand

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हैं कि रेत का अवैध उत्खनन रोकने के लिए खदानों में सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए जायेंगे।

बघेल ने आज प्रश्नोत्तरकाल में जनता कांग्रेस सदस्य प्रमोद कुमार शर्मा के पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि राज्य सरकार ने रेत का उत्खनन पहले ही छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम से करवाने का निर्णय लिया है।जहां निगम उत्खनन नही करा सकेगा वहां यह कार्य कलेक्टरों के माध्यम से करवाया जायेगा।

उन्होने कहा कि रेत का अवैध उत्खनन रोकने के लिए खदानों में सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए जायेंगे।पंचायतो को रायल्टी का नुकसान नही हो पहले ही उन्हे पूर्व में मिली अधिकतम मिली रायल्टी से 25 प्रतिशत राशि देने का भी निर्णय लिया गया है।जनता कांग्रेस के धर्मजीत सिंह ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि रेत माफियाओं पर निगरानी रखी जानी चाहिए,और प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए।श्री बघेल ने उन्हे पारदर्शी व्यवस्था होने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अरपा एवं खारून में उत्खनन से पूर्व सदस्य के सुझाव को भी ध्यान मे रखा जायगा।

भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने कहा कि नई व्यवस्था से रेत की कीमते नही बढ़े यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।कांग्रेस सदस्य धनेन्द्र साहू ने मशीनों से उत्खनन पर सवाल उठाया और कहा कि सेमी रिकनाईज के नाम पर मिली छूट के आधार पर मशीनों से खुदाई हो रही है।श्री बघेल ने कहा कि 2015 की गाईड लाइन के अनुसार ही छूट दी जा रही है।इसमें सेमी रिकनाईज का उल्लेख है।