Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मोगा में क्रिश्चियन कार्यक्रम में लगे चन्नी, सोनू सूद के पोस्टर, पादरी पर कार्रवाई के आदेश - Sabguru News
होम Headlines मोगा में क्रिश्चियन कार्यक्रम में लगे चन्नी, सोनू सूद के पोस्टर, पादरी पर कार्रवाई के आदेश

मोगा में क्रिश्चियन कार्यक्रम में लगे चन्नी, सोनू सूद के पोस्टर, पादरी पर कार्रवाई के आदेश

0
मोगा में क्रिश्चियन कार्यक्रम में लगे चन्नी, सोनू सूद के पोस्टर, पादरी पर कार्रवाई के आदेश

मोगा। पंजाब के मोगा में होने वाले ईसाइयों के कार्यक्रम को लेकर विवाद हो गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और बॉलीवुड स्टार सोनू सूद के शामिल होने के पोस्टर लगाए गए थे।

सोशल मीडिया पर बुधवार की शाम इस कार्यक्रम में लगभग तीन हजार सिखों के धर्म परिवर्तन संबंधी संदेश वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री के पोस्टर को लेकर सियासी विवाद शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के शामिल होने को अफ़वाह क़रार देते हुए इसके आयोजक पादरी बजिंदर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

सूत्रों अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय ने चन्नी का ऐसे किसी कार्यक्रम में जाने से इन्कार किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बिना अनुमति पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मोगा पुलिस को हिदायत जारी कर दी है। इससे पहले बॉलीवुड स्टार सोनू सूद भी इस कार्यक्रम में शामिल होने से इन्कार कर चुके हैं।

खास बात यह है कि कुछ दिन पहले पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और नवजोत सिंह सिद्धू पादरी बजिंदर के कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं। जिसकी तस्वीरें ख़ुद पादरी ने अपने सोशल मीडिया पर जारी की थी।

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड स्टार सोनू सूद और उनकी बहन मालविका सूद मोगा में सक्रिय हैं। मालविका मोगा से इस बार चुनाव लड़ रही हैं। इस पोस्टर में सोनू सूद और मालविका सूद के भी आने का दावा किया गया था। सोनू सूद ने सोशल मीडिया के ज़रिए कहा कि यह निराधार है। वह इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं।

पीबीएसएम के प्रधान अवतार सिंह ने बताया कि उन्होंने श्री चन्नी को उनके आवास पर जाकर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उन्हें लिखित तौर पर आमंत्रित किया था, जिसके लिए उन्होंने सहमति भी दी थी।

उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री और सोनू सूद आज शाम उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे। अवतार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की सहमति के बाद ही पोस्टर में उनकी फ़ोटो छापी गई। उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी लोग उनके कार्यक्रम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम जारी है।