जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना की बढती दूसरी लहर के मद्देनजर प्रदेश के सभी सांसदों से ऑक्सीजन और दवाइयों के मामले में राजस्थान की बात दिल्ली में गंभीरता से रखने की अपील की है।
गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह अपील की। उन्होंने कहा मेरी प्रदेश के सभी सांसदों से अपील है कि वो कृपा करके दिल्ली में ऑक्सीजन और दवाइयों के मामले में राजस्थान की बात गंभीरता से रखें। दवाइयों, ऑक्सीजन और वैक्सीन के मामले में केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय अच्छा बना रहे, इसके लिए सांसदों को भी आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की राय में 30 अप्रैल तक का समय बेहद मुश्किल है इसलिए सभी सांसदों को 30 अप्रैल तक इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी तेजी से कोविड फैल रहा है ऐसा लगता है कि कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है। इसलिए सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि 30 अप्रैल से पहले मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करवाएं जिससे आपके पूरे परिवार को पांच लाख रुपये तक के बीमा का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि इस योजना में कोविड के इलाज को भी शामिल किया गया है।