जयपुर । राजस्थान में पंचायतीराज विभाग की कनिष्ठ लिपिक भर्ती-2013 में शेष रहे 10 हजार 29 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी रखने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।
जयपुर में सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर राज्य से बड़ी संख्या में आए अभ्यर्थियों ने आज श्री गहलोत का स्वागत किया और कहा कि इस निर्णय से करीब छह साल से नियुक्ति की राह देख रहे नौजवानों की आस पूरी होगी एवं राज्य 10 हजार से अधिक परिवारों को इस निर्णय से संबल मिलेगा।
इस अवसर पर नरेगा कार्मिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक वैष्णव, पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सोहन लाल डारा एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा सहित बड़ी संख्या में कनिष्ठ लिपिक भर्ती के अभ्यर्थी उपस्थित थे।