Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सीएए के नाम पर लोगों को भ्रमित कर समाज को बांट रहे हैं गहलोत : पूनियां - Sabguru News
होम Headlines सीएए के नाम पर लोगों को भ्रमित कर समाज को बांट रहे हैं गहलोत : पूनियां

सीएए के नाम पर लोगों को भ्रमित कर समाज को बांट रहे हैं गहलोत : पूनियां

0
सीएए के नाम पर लोगों को भ्रमित कर समाज को बांट रहे हैं गहलोत : पूनियां

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के नाम पर लोगों को भ्रमित कर समाज को बांटने का आरोप लगाया है।

पूनिया ने बांग्लादेश में हिंदुओं का पलायन जारी खबर के बाद सोशल मीडिया के जरिए आज कहा कि सीएए कानून का विरोध करने वाले गहलोत, कांग्रेस और अन्य पार्टी के लोगों से यह पूछना चाहता हूं कि पड़ोसी देशों से अल्पसंख्यक हिन्दू, सिख, ईसाई आदि लोगों को प्रताड़ित करके निकाला जा रहा है, इनके लिए आप आवाज क्यों नहीं उठाते।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्लिम विरोधी कहते हैं, क्या आप यह बता सकते हैं कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद कितने मुस्लिम भाइयों ने गुजरात से पलायन किया।

डॉ. पूनियां ने सवाल कर गहलोत से पूछा कि विभाजन से पहले अखण्ड भारत के ये गैर-मुस्लिम निवासी जो प्रताड़ित होकर अपने मूल देश में शीघ्र नागरिकता चाहते हैं, आपको इसमें एतराज क्यों हैं। क्या इनको नागरिकता देने से देश के मुस्लिम भाइयों की नागरिकता चली जाएगी। क्यों यह भ्रामक प्रचार करके आप इन्हें भड़का रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीएए के विरोध में जयपुर में प्रदर्शन हम सब लोगों ने देखा है और उससे हुई समस्याओं को झेला भी है, आप ऐसे विरोध से समाज को बांट रहे हैं। भाजपा को आप लोग सांप्रदायिक और समाज को बांटने वाली पार्टी कहते हैं, लेकिन सीएए के नाम पर लोगों को भ्रमित कर यह कार्य आप लोग स्वयं कर रहे हैं।

डॉ. पूनियां ने कहा कि, भाजपा की विचारधारा संप्रभुता, एकात्म मानववाद और अखंडता है। उन्होंने वादा किया कि प्रदेश में भाजपा शासन में आप कभी भी, किसी मुस्लिम भाई और उसके परिवार को पीड़ित होकर पलायन करते नहीं देखेंगे।

पितलिया मामले में कथित ऑडियो और पत्र कांग्रेस की उपज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नामांकन पत्र वापसी के लिए लादूलाल पितलिया पर दबाव की बातों को खारिज करते हुए कहा है कि कथित ऑडियो और पत्र कांग्रेस की उपज है।

पूनिया ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के पितलिया मामले में भाजपा पर लगाए आरोप पर पलटवार करते हुए आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि पितलिया के नाम वापसी से कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ही विधायक स्वयं की सरकार के मंत्री पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आप बताएं कि यह सच है कि नहीं। या फिर इसे आप हमेशा की तरह भाजपा की साजिश कहकर खुद की नाकामियों को छुपाएंगे।

उल्लेखनीय है कि खाचरियावास ने आज अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर लादु लाल पितलिया पर दबाव बनाकर उनका नामांकन पत्र वापस करा लेने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।