Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Cm gehlot said Pm is a good actor and he is Fan of their acting - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad राजस्थान के CM गहलोत क्यों बोले कि वो है PM मोदी के ‘फैन’!

राजस्थान के CM गहलोत क्यों बोले कि वो है PM मोदी के ‘फैन’!

0
राजस्थान के CM गहलोत क्यों बोले कि वो है PM मोदी के ‘फैन’!
सिरोही के निकट बामणवाड़ जी में लोकसभा चुनावों से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मंचासीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।्
सिरोही के निकट बामणवाड़ जी में लोकसभा चुनावों से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मंचासीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।्

सबगुरु न्यूज-सिरोही। लोकसभा चुनावों की तारीख की घोषणा से पहले शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अच्छा कलाकार बताते हुए उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से फिल्मों में कलाकारों के प्यार, एक्शन, संवेदना व अन्य भाव नकली होते हैं उसी तरह प्रधानमंत्री के भी सभी भाव नकली हैं। वे जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में सिरोही जिले के बामणवाड़ तीर्थ में रविवार को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मोदी जी की एक खासियत है कि वो लटके झटके खूब कर लेते हैं। लोगों को यूं लगता है कि वह बहुत कुछ कर रहे हैं, लेकिन हुआ कुछ नहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी जी की एक्टिंग उन्हें बहुत पसंद है। उन्होंने कहा कि मोदी जी यदि एक्टिंग करते तो बहुत सफल होते। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने आरएसएस को खतम कर दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी भी पार्टी को हो वह हमारा नेता होता है, इसलिए प्रधानमंत्री जब बोले तो ऐसा बोलना चाहिए कि पूरे देश की जनता उनको रुक कर के सुनें और उनका अनुसरण करे। उन्होंने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह जब खड़े होते हैं तो एक मंत्री उनके पास खड़ा नहीं हो सकता, जबकि हम लोग कहीं जाते हैं तो मंत्री और विधायक क्या कार्यकर्ता भी हम पर झूम जाते हैं।

उन्होंने कहा कि देश कानून से चलता है। ये संस्थाओं को कमजोर करके डर का माहौल बनाए हुए हैं। इससे बलात्कार हो जा रहा हत्या हो जा रही है, लोग डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेरे व्यक्तिगत दुश्मन नहीं है, लेकिन वह अपने भाषण में यह जता गए कि संस्थाओं को खतम करने की उनकी कार्यप्रणाली अस्वीकार्य है।

उन्होंने कहा कि वे चाहते थे कि पिछले चुनाव में हम ये सीट हार गए तब भी मेरी इच्छा थी कि वैभव गहलोत यहां से चुनाव लड़े। इस बार भी यदि हाईकमान टिकिट देती है तो वो लडेंगे। लेकिन, वैभव को टिकिट मिले या नहीं मिले जिसे भी टिकिट मिले उसे वैभव मानते हुए कमर कस लें और जालोर विधानसभा की सीट को जितवाएं। ्रदेश को कांग्रेस की जरूरत है। ये लोग देश की आजादी में बलिदान करने वालों को गालियां देने वाले लोग हैं।

उन्होंने संविधान बनाया और ये संवेधानिक संस्थाओं को खतम करके लोकतंत्र को बंधक बनाने का काम किया है। मोदी जी की पार्टी वो है जिसके एक आदमी ने अपनी अंगुली नहीं कटवाई है। इन पर अंग्रेजों की मुखबिरी के आरोप लगे हैं। मोदी जी की बस एक खासियत है कि वो लटके झटके के उस्ताद आदमी है, ऐसा करते हैं जैसे वो कुछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई उनके पक्ष में है तो आप उन्हें वोट दो, यदि सत्य उनके साथ में नहीं है और वो धर्म के नाम पर जीतते हैं तो आप उन्हें नकारो।
इससे पहले सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अस्सी दिनों में जो काम किए हैं वह करना किसी सरकार के लिए मुश्किल है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि सिरोही के औद्योगिक इकाइयों में पचास प्रतिशत कर्मचारी स्थानीय लोगों को लगाया जाए और सरकारी नौकरियों में भी सिरोही के लोगों के लिए स्थान आरक्षित किया जाए।

उन्होंने कहा कि कृषि आदान की राशि पूर्व जिला कलक्टर के द्वारा वितरीत नहीं की गई है। सचिव की देखरेख में 31 मार्च तक इसे वितरीत किए जाने की व्यवस्था करवाई जाए ताकि किसान लाभांवित होवें।

रेवदर से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज डांगी ने कहा कि कुछ कारणवश रेवदर में कांग्रेस जीत नहीं पाई, लेकिन वह विश्वास दिलाते हैं कि कांग्रेस हमेशा क्षेत्र के लोगों के साथ है। उन्होंने मांग की कि रेवदर में अतिवृष्टि के दौरान किसानों को काफी नुकसान हुआ है। सरकार किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा वितरण शीघ्र करवाए।

जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने सिरोही राजकीय महाविद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के कोर्स शुरू करने व माउण्ट आबू का बिल्डिंग बायलॉज लागू करवाने की मांग की। इससे पहले सभा को उप सचेतक महेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, भवानी सिंह भटाणा, अंकित रावल, हीरालाल अग्रवाल, राजेन्द्र सांखला आदि ने संबोधित किया। संध्या चौधरी, अनाराम बोराणा, अचलसिंह बालिया, इंद्रसिंह देवड़ा, अमित जोशी आदि ने मुख्यमंत्री का हैलीपैड और मंच पर पहुंचने पर स्वागत किया।