Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गहलोत : मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त काररवाई करेगी राज्य सरकार - Sabguru News
होम India City News गहलोत : मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त काररवाई करेगी राज्य सरकार

गहलोत : मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त काररवाई करेगी राज्य सरकार

0
गहलोत : मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त काररवाई करेगी राज्य सरकार
Chief Minister Gehlot said that the state government will take strict action against adulteration
Chief Minister Gehlot said that the state government will take strict action against adulteration
CM Gehlot said that the state government will take strict action against adulteration

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करके प्रदेशवासियों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सख्त काररवाई की जायेगी।

गहलोत ने आज यहां अपने निवास पर उच्च स्तरीय की बैठक में कहा कि राजस्थान मिलावटखोरी से मुक्ति की दिशा में एक अलग पहचान बनाएगा। दूध, दूध से बने पदार्थों, मिठाइयों, मसालों, घी तेल एवं अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सके।

उन्होंने निवास पर उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरे राज्य में मिलावटखोरी के खिलाफ 26 अक्टूबर से शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चलाया जाए, जो त्यौहारी सीजन के दौरान नवंबर के अन्त तक चलेगा। राज्य-स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों का ग्रुप बनाकर अभियान का संचालन किया जाएगा। सभी जिलों में जिला कलेक्टर के निर्देशन में अभियान चलाया जाएगा जिसमें संबंधित विभागों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, गृह विभाग के अधिकारी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।

गहलोत ने बताया कि अभियान का फोकस दूध, घी, तेल, मिठाइयों, मसालों, ड्राई फ्रूट्स आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता तथा पैकेजिंग में मिस-ब्रांडिंग पर रहेगा। संदिग्ध पदार्थों के सैंपल की गुणवत्ता की लैब में तुरन्त जांच करवाकर मिलावटी सामान तैयार करने वाले तथा ऐसे पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ काररवाई की जाएगी। आवश्यकता होने पर संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके दण्डात्मक काररवाई भी की जाएगी।

गहलोत ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट के लिए संगठित गिरोह के रूप में फैक्टरी लगाकर नकली, खाद्य पदार्थ, मसाले एवं दूध आदि तैयार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए यह जरूरी है कि आम लोग भी जागरूक हों और शुद्ध के लिये युद्ध अभियान में सरकार का साथ दें। संगठित मिलावटखोरों के बारे में जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा और जानकारी सही पाए जाने पर उनको उचित इनाम भी दिया जाएगा।