उज्जैन । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज नववर्ष के अवसर पर यहां स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर में विधिविधान के साथ पूजा अर्चन कर अभिषेक किया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से सीधे हवाईजहाज से इन्दौर पहुंचे। वे वहां से महाकालेश्वर मंदिर के पीछे क्षिप्रा नदी के समीप नृसिंह घाट पर बनाये अस्थाई हेलीपेड पर हेलीकाप्टर से यहां पहुंचे। उनके साथ उनके परिजन भी थे।
कमलनाथ लगभग 12 बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में विधिवत पूजा अर्चना व अभिषेक किया। मंदिर में वे करीब 25 मिनट रहे। उसके बाद नंदी हाल में कुछ समय पंडितों ने मंत्रोच्चार किया। पूजा के बाद कमलनाथ यहां से भोपाल के लिए रवाना हो गए।
नववर्ष का पहला दिन होने के कारण मंदिर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कमलनाथ के गर्भगृह में पूजा अर्चना के दौरान भी दर्शनार्थियों के भगवान के दर्शन का सिलसला जारी रहा।