Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
cm kamalnath advised police help poor people - पुलिस समाज का सेवक व रक्षक बन करे गरीबों की सहायता: कमलनाथ - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Chhindwara पुलिस समाज का सेवक व रक्षक बन करे गरीबों की सहायता: कमलनाथ

पुलिस समाज का सेवक व रक्षक बन करे गरीबों की सहायता: कमलनाथ

0
पुलिस समाज का सेवक व रक्षक बन करे गरीबों की सहायता: कमलनाथ
cm kamalnath advised police help poor people
cm kamalnath advised police help poor people
cm kamalnath advised police help poor people

छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस काे अपनी वर्दी की इज्जत करने की सलाह देते हुए आज कहा कि पुलिस को समाज का सेवक तथा समाज का रक्षक बनकर गरीबों और पीडियों की सहायता करनी चाहिये।

कमलनाथ ने जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में प्रशासकीय सह प्रशिक्षण भवन सी सी टी व्ही नियंत्रण कक्ष का तथा पुलिस विभाग के सात भवनों में रुफ टाप सोलर प्लांट की स्थापना के कार्य का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से सबसे ज्यादा संपर्क जनता का होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस का मनोबल ऊंचा रहे, उनके प्रोत्साहन के लिए मेरा पहला मुख्यमंत्री के रुप में अधिकृत कार्यक्रम पुलिस विभाग के लिए बना है।

इसके पूर्व पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष वी के सिंह ने बताया कि पैतीस हजार आवासों का निर्माण करवाकर उन्हें पुलिस कर्मियों को सौपा जा चुका है तथा साठ में से सत्तावन सी सी टी वी नियंत्रण कक्ष का निर्माण हो चुका है, जिनके निर्माण से अपराधो की मानीटरिंग करना आसान होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के मेधावी विधार्थियों को पुरुस्कृत भी किया। कार्यक्रम में पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।