भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कहा कि पुलिस बल मेें साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कमलनाथ ने कहा कि पुलिस बल में साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था की जाये। किसी भी प्रकार की आपराधिक और गैरकानूनी गतिविधियों के प्रति जीरो टालेरेंस रखें।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों से चर्चा में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये समग्र दृष्टिकोण के साथ रणनीति बनायी जाये। महिलाओं के विरुद्ध अपराध के नियंत्रण के लिये संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि गुड-गवर्नेंस का प्रमुख आधार पुलिस बल है।
कमलनाथ ने कहा कि राज्य की छवि का पैरामीटर पुलिस होती है। यह आवश्यक है कि बल के सदस्यों का मनोबल ऊंचा और नजरिया देश-प्रदेश की विविधतापूर्ण संस्कृति व स्वरूप के संरक्षण का हो।