Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
cm kamalnath says in Meeting of state council on Fulfillment of promises of promise - वचनपत्र के वचनों को पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता - कमलनाथ - Sabguru News
होम Headlines वचनपत्र के वचनों को पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता – कमलनाथ

वचनपत्र के वचनों को पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता – कमलनाथ

0
वचनपत्र के वचनों को पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता – कमलनाथ
cm kamalnath says in Meeting of state council on Fulfillment of promises of promise
cm kamalnath says in Meeting of state council on Fulfillment of promises of promise
cm kamalnath says in Meeting of state council on Fulfillment of promises of promise

जबलपुर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य सरकार अपने वचनपत्र में दिए गए वचनों को क्रमवार पूरा कर रही है और सभी वचन पूर्ण करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कमलनाथ ने राज्य के महाकौशल अंचल के प्रमुख शहर जबलपुर में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने वचनपत्र के अनुरूप सबसे पहले किसानों के ऋणमाफी संबंधी वचन पर अमल की शुरूआत की। इसके जरिए लगभग 50 लाख किसानों के दो लाख रूपए तक के ऋण माफ कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था का आधार कृषि और संबंधी संबंधी व्यवसाय हैं और इसी के माध्यम से बाजारों में रौनक रहती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए सरकार कृषि, किसान और इससे संबंधित क्षेत्रों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। इसके साथ ही वचनपत्र में दिए गए वचनों को पूरा किया जा रहा है। अभी नयी सरकार को 50 से अधिक दिन हुए हैं और विरासत में मिली खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद सरकार अपने वचनों को पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब महाकौशल अंचल का भी तेजी से विकास किया जाएगा। इस अंचल को अब उपेक्षित नहीं छोड़ा जाएगा।

इसके पहले नयी सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक पहली बार राजधानी भोपाल के बाहर यहां आयोजित की गयी। कमलनाथ की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री सुबह ही यहां पहुंचे थे और वे शाम को पुलवामा में आतंकवादियों के हमले में शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान एवं जबलपुर जिले के सपूत अश्विनी कुमार काछी के गृह गांव खुड़ावल में पहुंचकर अंत्येष्टि में भी शामिल होंगे।