भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज विधानसभा में कहा कि राज्य के युवाओं के लिये भविष्य में रोजगार बढ़ाने हेतु युवा स्वाभिमान योजना की शुरूआत की जा रही है।
सदन के नेता मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायक पुरुषोत्तम तंतुवाय के एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि युवाओं के लिये भविष्य में रोजगार बढ़ाने के लिए उनके प्रशिक्षण के अवसर एवं जीवनयापन की तत्कालीन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए शासन द्वारा युवा स्वाभिमान योजना प्रारंभ की जा रही है। इसके तहत नगरीय क्षेत्र के युवाओं को 100 दिन प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा तथा नगरीय निकायों में 50 दिन का रोजगार दिया जावेगा।
इसके लिए बेरोजगारों को अधिकतम चार हजार रूपये प्रतिमाह के मान से पारिश्रमिक दिए जाने की योजना नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्वीकृत की गई है।