भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रायसेन और शिवपुरी जिले के करैरा में यूरिया खाद लेने आए किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए कथित बलप्रयोग की घटनाओं को आज गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक से इनकी जांच के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं के संबंध में समाचार माध्यमों में आयीं खबरों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक से कहा कि इन मामलों की जांच करायी जाए कि किसानों पर बलप्रयोग की स्थिति क्यों बनी। यह बलप्रयोग अनावश्यक था या कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि अनावश्यक बलप्रयोग करने पर संबंधित पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई होना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि मौजूदा कमलनाथ सरकार संबंधित अधिकारियों काे पहले ही कह चुकी है कि यह किसान हितैषी सरकार है और किसानों का दमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह पूर्व की तरह सरकार नहीं है, जिसमें किसानों पर गोलियां तक चलायी गयीं।