Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
CM Kejriwal appeals for calm, asks for sealing Delhi borders - Sabguru News
होम India City News दिल्ली हिंसा : केजरीवाल ने की शान्ति बनाए रखने की अपील

दिल्ली हिंसा : केजरीवाल ने की शान्ति बनाए रखने की अपील

0
दिल्ली हिंसा : केजरीवाल ने की शान्ति बनाए रखने की अपील
CM Kejriwal appeals for calm, asks for sealing Delhi borders
CM Kejriwal appeals for calm, asks for sealing Delhi borders
CM Kejriwal appeals for calm, asks for sealing Delhi borders

Northeast Delhi Violence live updates मुख्यमंत्रीअरविन्द केजरीवाल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा को लेकर विधायकों के साथ बैठक की उसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अस्पताल प्रशासन को लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा गया। इसके साथ ही दमकल विभाग को भी तैयार रहने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री बैठक के बॉर्डर एरिया में रहने वाले विधायकों ने कहा है कि दिल्ली में बाहर से लोग आ रहे हैं। ऐसे लोगों को रोकने की जरूरत है और संदिग्धों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कुछ हिस्सों और विशेष कर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मंगलवार को सभी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की।

उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी विधायकों और हिंसा प्रभावित अन्य क्षेत्रों के विधायक के अलावा उच्च अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली के सभी लोगों से हाथ जोड़ कर विनती है कि वे शान्ति बनाये रखने में योगदान करें।

मुख्यमंत्री ने कहा की हिंसा से किसी समस्या का हल नहीं होगा और किसी घर, दुकानें जलाना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को सतर्क किया गया है कि जो भी घायल आये उसका उपचार करने में किसी प्राकर की कोताही न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि बैठक में मौजूद विधायकों ने बताया कि पुलिस की संख्या कम है और इसे बढ़ाये जाने की जरुरत है। विधायकों का कहना था कि हिंसा फैलाने के लिए लोग बाहर से आए।

उन्होंने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए जाए और जहां जरुरत हो वहां स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज तथा हवा में फायरिंग की अनुमति भी दी जाए।

केजरीवाल ने कहा कि शान्ति बनाय रखने के लिए मंदिरों और मस्जिद से भी लोगों से अपील की जाए। सोमवार से हो रही हिंसा की इन घटनाओं में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल समेत सात लोगों की मौत हो गई है और शाहदरा के उपायुक्त अमित शर्मा समेत कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।