Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
CM Kejriwal flags off gray line metro Dwarka connected to Najafgarh - Sabguru News
होम Delhi दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का उद्घाटन, नजफगढ़ से जुड़ा द्वारका

दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का उद्घाटन, नजफगढ़ से जुड़ा द्वारका

0
दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का उद्घाटन, नजफगढ़ से जुड़ा द्वारका
Inauguration of gray line of Delhi Metro, Dwarka connected with Najafgarh
Inauguration of gray line of Delhi Metro, Dwarka connected with Najafgarh
Inauguration of gray line of Delhi Metro, Dwarka connected with Najafgarh

नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का उद्घाटन किया। दोनों ने द्वारका से नजफगढ़ के बीच 4.295 किमी लंबे इस कॉरिडोर पर हरी झंडी दिखाकर पहली मेट्रो ट्रेन को रवाना किया।

इसका फायदा करीब 50 हजार मुसाफिरों को मिलेगा। वहीं, सड़क पर भी वाहनों का दबाव कम होगा। इस मौके पर दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे। शाम पांच बजे से ग्रे लाइन आम यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी। इसके शुरू होने के बाद द्वारका से नजफगढ़ पहुंचने में मात्र छह मिनट का समय लगेगा।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि ग्रे लाइन के शुरू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो का दायरा बढ़ कर 377 किलोमीटर हो गया है। वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि नजफगढ़ के लोग लंबे समय से इस कॉरिडोर को शुरू करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर से ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को भी लाभ मिलेगा। ग्रे लाइन पर द्वारका, नंगली और नजफगढ़ तीन स्टेशन हैं। द्वारका स्टेशन ब्लू लाइन और ग्रे लाइन के लिए इंटरचेंज स्टेशन है।