Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मुख्यमंत्री नीतीश ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के बीच विभागों का किया बंटवारा - Sabguru News
होम Bihar मुख्यमंत्री नीतीश ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के बीच विभागों का किया बंटवारा

मुख्यमंत्री नीतीश ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के बीच विभागों का किया बंटवारा

0
मुख्यमंत्री नीतीश ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के बीच विभागों का किया बंटवारा
CM Nitish Kumar distributes portfolios among cabinet colleagues
CM Nitish Kumar distributes portfolios among cabinet colleagues
CM Nitish Kumar distributes portfolios among cabinet colleagues

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया।

राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह पर उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों को विभागों का कार्य आवंटित कर दिया है। कल ही नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ मंत्रिमंडल के 14 सदस्यों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी।

मुख्यमंत्री कुमार ने गृह, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन तथा ऐसे विभाग जो किसी अन्य को आवंटित नहीं किए गए हैं अपने पास रखे हैं। इसके साथ ही उनके मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तार किशोर प्रसाद को वित्त एवं वाणिज्य कर, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और नगर विकास एवं आवास तथा एक अन्य उप मुख्यमंत्री भाजपा की रेणु देवी को पंचायती राज, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण और उद्योग विभाग की जिम्मेवारी दी गई है।

इसी तरह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विजय कुमार चौधरी को संसदीय कार्य, सूचना एवं जनसंपर्क, ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास और जल संसाधन, बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा, योजना एवं विकास, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, अशोक चौधरी को भवन निर्माण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अल्पसंख्यक कल्याण और समाज कल्‍याण विभाग, मेवालाल चौधरी को शिक्षा, शीला कुमारी को परिवहन, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्‍याण, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सौंपा गया है ।

वहीं, भाजपा के मंगल पांडेय को एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा मिला है। इसके अतिरिक्त उन्हें पथ निर्माण और कला एवं संस्‍कृति विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा के अमरेंद्र प्रताप सिंह को कृषि, सहकारिता और गन्‍ना उद्योग, रामप्रीत पासवान को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जिवेश कुमार को पर्यटन, श्रम संसाधन और खनन एवं भूतत्व तथा रामसूरत राय को राजस्व एवं भूमि सुधार और विधि विभाग आवंटित किया गया है ।