रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने बस्तर क्षेत्र में ताबडतोड़ नक्सली हमलों से उत्पन्न हालात पर आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की।
डा.सिंह ने चुनाव प्रचार पर रवाना होने से पूर्व अपने शासकीय निवास कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर नक्सल हिंसा से निपटने के लिए संबंधित इलाकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।उन्होने अधिकारियों से वहां के हालात,इलाके में तैनात सुरक्षा बलों और इन घटनाओं के बाद उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी ली।
डा.सिंह ने इलाके में पूरा सतर्कता बरतने,बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों को जरूरी दिशा निर्देश देने के कहा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में और भी अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए।