छतरपुर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले को नवीन मेडिकल कॉलेज की सौगात देते हुए कहा कि यहां जल्द ही पांच सौ करोड रुपए की लागत से नया मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। इसका काम आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हो जाएगा।
चौहान ने कल देर रात्रि यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए शहर के पास गौरगांय में जमीन भी चिन्हित कर ली गई है और पांच सौ करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। इससे छतरपुर, पन्ना और टीकमगढ़ जिले के लोगों को इलाज में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि पहले दौर में 300 करोड़ और दूसरे दौर में 200 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे और अगले तीन साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा।
उन्होंने जिला अस्पताल भवन को प्रदेश के सभी जिलों से शानदार भवन बताते हुए कहा कि इसे सुपर स्पेशलिटी सेंटर बनाया जाएगा। इसके पहले मध्यप्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ललिता यादव ने मुख्यमंत्री के सामने मांग पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने छतरपुर में स्थाई रूप से कमिश्नर कोर्ट, श्रम कोर्ट के साथ ही छतरपुर को नगर निगम बनाए जाने की मांग प्रमुखता से रखी।
इसके साथ ही जिले के औद्योगिक विकास की पहल किये जाने की मांग भी रखी गई। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में इन मांगों को पूरा किया जाना संभव नहीं है। विधानसभा चुनाव के बाद सभी मांगों को स्वीकार करते हुए काम किया जाएगा। जनसभा के बाद श्री चौहान छत्रसाल चौराहा स्थित जिला अस्पताल के नए भवन पहुंचे। यहां उन्होंने फीता काटकर इस भवन का लोकार्पण और नवीन मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर खजुराहो के लिए रवाना हो गए।