भोपाल/नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पूछताछ के लिए बुलाने पर आज कहा कि अगर गांधी और कांग्रेस ने कुछ गड़बड़ नहीं की है तो उन्हें किस बात का डर है।
आज दिल्ली प्रवास पर गए चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि अगर उन्होंने कुछ गड़बड़ नहीं की तो, गांधी और कांग्रेस को किस बात का डर है। वे जाएं और ईडी को सच बताएं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसी प्रक्रिया पर चलती है, पहले गड़बड़ करो और फिर जांच एजेंसियों पर दवाब बनाओ। जनता इस ढोंग को अब समझ चुकी है। सच यह है कि गड़बड़ और भ्रष्टाचार किया गया है और जब भ्रष्टाचार की जांच हो रही है तो दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। दबाव बनाने से काम नहीं चलेगा, सच बताना होगा।