Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सीएम शिवराज ने खुद ही कमलनाथ सरकार गिराने में केंद्रीय नेतृत्व का किया भंडाफोड़ - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal सीएम शिवराज ने खुद ही कमलनाथ सरकार गिराने में केंद्रीय नेतृत्व का किया भंडाफोड़

सीएम शिवराज ने खुद ही कमलनाथ सरकार गिराने में केंद्रीय नेतृत्व का किया भंडाफोड़

0
सीएम शिवराज ने खुद ही कमलनाथ सरकार गिराने में केंद्रीय नेतृत्व का किया भंडाफोड़
CM Shivraj himself exposed central leadership in toppling Kamal Nath government
CM Shivraj himself exposed central leadership in toppling Kamal Nath government
CM Shivraj himself exposed central leadership in toppling Kamal Nath government

मध्यप्रदेश। कभी-कभी इंसान अतिउत्साह में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठता है कि वह उसके लिए गले की फांस बन जाती है। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की। जब से इन्होंने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार राज्य से गिराई है तब से यह फूले नहीं समा रहे हैं। राज्य में शिवराज सिंह चौहान को बैठे-बैठे सत्ता प्राप्त हो गई है तब से ही इनकी जुबान नियंत्रण में नहीं है। अब इनका एक ऑडियो वायरल पिछले दिनों से सत्ता के गलियारों में नैतिकता का गला घोट रहा है। इस ऑडियो में सीएम शिवराज सिंह कहते सुनाई दे रहे हैं कि कमलनाथ की सरकार गिराने में मेरा कोई हाथ नहीं है बल्कि यह तो केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया था।

आपको बता दें कि आठ जून को इंदौर की रेजीडेंसी में सांवेर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मुख्यमंत्री शिवराज का ऑडियो वायरल हुआ था, ऑडियो में शिवराज कह रहे थे कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरनी चाहिए, ये केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया था, यानी शिवराज सिंह चौहान की सच्चाई खुद ही सामने आ गई है। लेकिन वास्तविकता यह है कि केंद्रीय नेतृत्व के बिना चौहान में इतना दम नहीं था कि कमलनाथ सरकार अकेले गिरा सकें। सीएम चौहान ने अपने ऑडियो वायरल में जब कहा कि कांग्रेस सरकार गिराने में पीएम मोदी और अमित शाह का हाथ था तो कांग्रेस को केंद्र सरकार पर नैतिकता का हमला बोलने का एक और मौका दे दिया है। देश में इस समय राज्यसभा चुनाव यह हलचल तेज है, उसमें मध्यप्रदेश में भी चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस की ओर से राज्य सभा के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है।

शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय नेतृत्व की कराई किरकिरी, कांग्रेस नेता भी हुए हमलावर

शिवराज सिंह चौहान के ऑडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व की जबरदस्त किरकिरी हो रही है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं को भी मोदी सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहां है कि अब यह साफ हो गया है कि जब मोदीजी को कोरोना से निपटने के लिए समय देना था, तब वे मध्यप्रदेश की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने में व्यस्त थे।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि आप जब शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार कर ही लिया है कि मोदी सामने कमलनाथ सरकार गिराई थी। क्या इस मामले में सियासत गर्म होने के बाद शिवराज सिंह ने भी कहा है कि पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है, हमारा धर्म तो यही कहता है।जो भी हो शिवराज सिंह का ऑडियो एनमौके पर वायरल होने के बाद भाजपा सरकार की कथनी और करनी में असली चेहरा सामने आ गया है।

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कहा, भाजपा का असली चेहरा सामने आया

मध्यप्रदेश में लगभग दो माह पहले जब कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था उसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी, उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने खुलेतौर पर कहा था कि वह जल्द ही भाजपा के षड्यंत्र को बेनकाब कर देंगे। अब जब शिवराज सिंह चौहान के ऑडियो वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला बोला।‌ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि मै तो शुरू से ही कह रहा था कि भाजपा ने मेरी बहुमत की सरकार को साजिश-षड्यंत्र और विधायकों को प्रलोभन देकर गिराया है।

उन्होंने कहा था कि अब तो इस बात की पुष्टि भी हो गई और सच्चाई भी प्रदेश की जनता के सामने आ गई कि मेरी सरकार को गिराने के लिए किस तरह की साजिश की गई और इसमें कौन-कौन शामिल था। गौरतलब है कि इस समय मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में खींचतान मची हुई है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का ऑडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व की राज्य में जबरदस्त किरकिरी हो रही है। 19 जून को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस इस मुद्दे को मध्यप्रदेश में लोगों के बीच जाकर भाजपा की नैतिकता की पोल खोलेगी।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार