नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की तुलना जलियांवाला बाग नरसंहार से की है। ठाकरे ने मंगलवार को यहां विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से छात्रों के मस्तिष्क में अशांति का माहौल पैदा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के इस विश्वविद्यालय को कुछ दिन पहले ही रणक्षेत्र में बदल दिया गया। पुलिस विश्वविद्यालय के अंदर घुस गयी और नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे विद्यार्थियों के खिलाफ बल का प्रयोग किया।
ठाकरे ने टिप्पणी करते हुए कहा कि समाज में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है और जिस तरह से पुलिस ने छात्रों पर गोलियां चलाईं और जबरन परिसर में प्रवेश किया, ऐसा लग रहा था कि यह जलियांवाला बाग कांड है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी देश स्थिर नहीं रह सकता जब युवा परेशान हों। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, “युवा बम की तरह हैं, जिन्हें परेशान नहीं किया जाना चाहिए।”