मुंबई। देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहनों के निर्माता टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) को 26 आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें दी जिसे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन इकाई के अध्यक्ष श्री गिरीश वाघ ने कहा इन बसों को केन्द्र सरकार की फेम-2 पहल के तहत बेस्ट से मिले 340 बसों की आपूर्ति के हिस्से के तौर पर दिया गया है। शेष बसों को चरणबद्ध तरीके से बेस्ट को दी जाएगी।
मुंबई में रहने वालों को और अधिक सुविधा देने और प्रदूषण को कम करने के लिए टाटा मोटर्स के साथ 340 इलेक्ट्रिक बस की आपूर्ति के लिए बेस्ट ने समझौता किया था।
टाटा मोटर्स ने इन बसों के निर्माण, तैनाती, रखरखाव और संचालन का जिम्मा लिया है। मुंबई के चार डिपो- बैकबे, वर्ली, मालवनी और शिवाजीनगर में बसों की चार्जिंग के पूरे साधनों का संचालन टाटा मोटर्स द्वारा किया जाएगा।
इससे यात्रियों को कई बेहतरीन सुविधाएं मिलने के साथ बेस्ट के लिए इन बसों की संचालन लागत में भी कमी आएगी। बस में 25 लोगों के बैठने की सुविधा है और बस में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।