अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा देश की एकता एवं अखण्ड़ता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर पुलिस लाईन स्थित अस्थाई हेलीपेड पर उन्हें समारोह पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यमंत्री, मण्डल के सदस्यों के साथ स्थानीय प्रशासन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
पुलिस लाईन में समारोह स्थल पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर वसुधंरा राजे ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि वे आज बड़े ही अच्छे दिन अजमेर आई हैं। उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज चौहान को यशस्वी सम्राट बताते हुए राष्ट्रभक्ति के प्रेरणता को श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इससे पूर्व सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह समिति की ओर से राजस्थान राज्य धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नती प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी, सदस्य विनीत लोहिया, नवीन सोगानी, शैलेन्द्र सतरावला, सहित आदि ने मुख्यमंत्री राजे का भव्य स्वागत किया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा मुख्यमंत्री राजे को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनीता भदेल, विधानसभा मुख्य सचेतक एवं पुष्कर विधायक सुरेश रावत, कलेक्टर आरती डोगरा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, जिला महानगर अधीक्षक मालिनी अग्रवाल, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, रामचन्द्र चौधरी, भाजपा शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व यूआईटी चेयरमेन धर्मेश जैन, पूर्व नगर परिषद सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत आदि मौजूद थे।