जयपुर । राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज सचिवालय परिसर में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय राज्य प्रशासन का आईना है। यहां आने वाला हर व्यक्ति अपनी समस्या के दूर होने की उम्मीद रखता है। उन्होंने कहा कि आपका जिला आपकी सरकार, न्याय आपके द्वार, सरकार आपके द्वार, पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर जैसे कार्यक्रमों की सफलता में टीम राजस्थान का महत्वपूर्ण योगदान है।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार विकासोन्मुखी सरकार है। राज्य सरकार की नीतियों व विकास योजनाओं से राज्य बीमारू श्रेणी से बाहर निकल विकसित राज्यों की श्रेणी में आ गया है। उन्होंने आमजन के साथ-साथ कर्मचारी कल्याण के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सचिवालय कर्मचारियों-अधिकारियों को सम्मानित किया।