मावली उदयपुर। मेवाड़ के संस्थापक बप्पा रावल के मठाठा में बने बप्पा रावल पैनोरमा का राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को उद्घाटन किया।
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि बप्पा रावल के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर को इस पेनोरमा में 3 डी 2डी और प्रिंट मीडिया के माध्यम से आम जनता के दर्शनार्थ ऐतिहासिक रूप से जानकारी के नाते रखा गया है।
इस पैनोरमा के निर्माण पर एक करोड 70 लाख रुपए से अधिक की लागत आई और मठाठा के प्राकृतिक दृश्य से भरपूर यह पैनोरमा बप्पा रावल की समाधि के निकट निर्मित किया गया।
वसुंधरा राजे ने उद्घाटन करते हुए यह कहा कि पैनोरमा निर्माण सुदर व प्रेरणादायी बना है और इसमें बप्पा रावल की जीवन के विभिन्न दिखाने का प्रयास किया गया। पैनोरमा में बप्पा रावल की 15 फीट की अश्वारोही गनमेटल की यह देश में पहली प्रतिमा है। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चंद बोहरा एवं सदस्य कंवल प्रकाश ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।