Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
cm vasundhara raje inaugurates brahma temple entry plaza, violet Model code of conduct!- Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer आचार संहिता लागू : राजे ने किया ब्रह्मा मंदिर के एंट्री प्लाजा का लोकार्पण

आचार संहिता लागू : राजे ने किया ब्रह्मा मंदिर के एंट्री प्लाजा का लोकार्पण

0
आचार संहिता लागू : राजे ने किया ब्रह्मा मंदिर के एंट्री प्लाजा का लोकार्पण
cm vasundhara raje inaugurates brahma temple entry plaza by video conferencing

अजमेर। एक तरफ जहां चुनाव आयोग प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा था वहीं दूसरी तरफ आचार संहिता लागू होने के खौफ के चलते मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को हडबडाहट के बीच बिना किसी लाव लश्कर के पुष्कर स्थित ब्रहमा मंदिर के निर्माणाधीन एंट्री प्लाजा का लोकार्पण कर दिया।

अजमेर में कायड विश्राम स्थल पर गौरव यात्रा के समापन समारोह पर आयोजित विजय संकल्प रैली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करने आए थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राजे समेत सरकार के कद्दावर मंत्री तथा पार्टी के आला नेता से लेकर कार्यकर्ता तक मौजूद रहे।

cm vasundhara raje inaugurates brahma temple entry plaza by video conferencing
cm vasundhara raje inaugurates brahma temple entry plaza by video conferencing

आज ही चुनाव आयोग की ओर से चार राज्यों में विधानसभा चुनाव तिथियों की अधिकारिक घोषणा बाबत प्रेस कांफ्रेंस का समय ठीक 12 बजे तय था। ऐन मौके पर इस समय को बढाकर शाम तीन बजे का कर दिया गया। उधर, करीब ढाई बजे मोदी की सभा का समापन हुआ।

सभा समापन के तत्काल बाद मुख्यमंत्री राजे का काफिला सभास्थल से फर्राटे भरता हुआ निकला। किशनगढ में तीन बजे पार्टी की प्रदेश स्तरीय चुनावी बैठक का समय भी निर्धारित था। सभी ने सोचा की सीएम राजे किशनगढ की तरफ जाएंगी। लेकिन उनका काफिला अजमेर शहर की ओर बढ निकला।

यह काफिला सीधे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर में दाखिल हुआ। राजे वाहन से उतरकर सीधे बोर्ड स्थित सभागार में पहुंची और आनन फानन ठीक तीन बजकर तीन मिनट और 25 सेकंड पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बटन दबाकर ब्रहा मंदिर एंट्री प्लाजा का लोकार्पण कर दिया। इस मौके पर न स्वागत की रस्म हुई न भाषण हुआ, न बीजेपी का कोई नेता मौजूद रहा था न कार्यकर्ता। सभागार में मौजूद चंद बोर्ड कर्मचारियों के बीच बाद में राजे के स्वागत की रस्म अदायगी हुई। इस अवसर पर देवस्थान विभाग के अधिकारी गौरव सोनी और बोर्ड अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

cm vasundhara raje inaugurates brahma temple entry plaza by video conferencing
cm vasundhara raje inaugurates brahma temple entry plaza by video conferencing

छिन गया सीएम राजे का प्रोटोकॉल

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में जब पुष्कर स्थित ब्रहमा मंदिर के निर्माणाधीन एंट्री प्लाजा का आॅनलाइन लोकार्पण कर कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं तभी कलक्टर आरती डोगरा के पास आचार संहिता लागू होने का संदेश आया। संदेश की पालना में तत्काल प्रभाव से सीएम राजे की वीआईपी प्रोटोकॉल सुविधा हटा ली गई। भारी भरकम सुरक्षा लवाजमे की जगह चंद सुरक्षाकर्मी ही सुविधा रह गई। उनके साथ आया गाडियों का काफिला और सरकारी अधिकारी भी हटा लिए गए।

 राजे पहुंची पुष्कर, किए ब्रह्मा मंदिर के दर्शन

चुनाव आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री राजे धार्मिेक नगरी पुष्कर पहुंची तथा जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां 24 करोड रुपए की लागत से ​निर्माणाधीन एंट्री प्लाजा का अवलोकन किया। उन्होंने आशा जताई की ब्रह्मा जी के आशीर्वाद से चुनावी नतीजे अनुकूल रहेंगे। इस मौके पर विधायक सुरेश रावत, पालिकाध्यक्ष कमल पाठक समेत कई पार्टी नेताओं ने सीएम राजे का स्वागत किया।