जयपुर/झालावाड़। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के महासम्पर्क बूथ अभियान का आगाज किया। मुख्यमंत्री ने यहां केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से जनसम्पर्क किया।
राजे यहां ऐसी ही एक लाभार्थी संतोष राठौड़ के घर पहुंचीं। संतोष ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन पर बनी चाय पीने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह स्वीकार कर लिया। उनके हां करते ही संतोष ने उज्ज्वला गैस पर चाय बनाकर मुख्यमंत्री और सांसद दुष्यंत सिंह को पिलाई।
मुख्यमंत्री को संतोष ने यह भी बताया कि उसे भामाशाह डिजिटल योजना में स्मार्ट फोन भी मिला है। वहां उपस्थित एक छात्रा ने बताया कि उसे लैपटॉप मिला है। वहीं एक अन्य छात्रा ने गार्गी पुरस्कार और एक ने स्कूटी योजना में स्कूटी मिलने की बात कही।