Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विकास योजनाएं देखकर कुछ लोगों को दौरे पड़ने लगे हैं : योगी - Sabguru News
होम Headlines विकास योजनाएं देखकर कुछ लोगों को दौरे पड़ने लगे हैं : योगी

विकास योजनाएं देखकर कुछ लोगों को दौरे पड़ने लगे हैं : योगी

0
विकास योजनाएं देखकर कुछ लोगों को दौरे पड़ने लगे हैं : योगी

एटा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों से विपक्षी दलों में घबराहट होने का दावा करते हुए कहा है कि कुछ लोगों को विकास कार्य देख कर दौरे पड़ने लगे हैं।

याेगी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उत्तर प्रदेश के एटा में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों को विकास के काम देख कर विकास के दौरे पड़ने लगे हैं।

याेगी ने देश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस वे का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे उस दिन भी कुछ लोग कहेंगे कि उन्होंने भी ऐसी सड़क बनाने का सपना देखा था, लेकिन बना नहीं पाए।

मुख्यमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि अब विकास की योजनाओं को देखकर कुछ लोगों काे दौरे पड़ने लगते हें और उन्हें इस प्रकार के दौरे पड़ते हैं कि वे कहते हैं कि हम भी ये काम करना चाहते थे लेकिन कर नहीं पाए।

योगी ने कोरोना काल में भी विपक्षी दल कांग्रेस, बसपा और सपा पर नदारद रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों के नेता संकट के समय या तो विदेश चले गए थे या अपने घरों में दुबक कर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर रहे थे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुएये नड्डा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जिसमें बूथ का प्रबंधन करने वाले कार्यकर्ता को एक दिन पूरी पार्टी की जिम्मेदारी भी मिलती है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव का हवाला देकर बूथ अध्यक्षों से आह्वान किया कि अब सही समय है कि एक एक बूथ अध्यक्ष अपने बूथ का सही प्रबंधन करके बूथ जीत कर चुनाव जीत सकते हैं।

नड्डा ने कांग्रेस और सपा सहित सभी विपक्षी दलों को वंशवाद का पोषक बताते हुए कहा कि भाजपा का सपना अपने सामान्य कार्यकर्ताओं के सपनों का भारत बनाना है। बाकी दलों का प्राथमिक लक्ष्य राजनीति के जरिये अपने परिवार का हित साधना होता है इसके बाद उनके लिए देश और समाज का हित आता है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने चुनावी तैयारियों के मद्देनजर अपने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन आयोजित किए हैं। इस कड़ी में एटा में चाैथा बूथ सम्मेलन है।