उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने राज्य में तीन तलाक पीड़ितों से मुलाकात की और कई बड़ी घोषणाएं की। इनमें सबसे अहम ये है कि यूपी सरकार जल्द ही तीन तलाक पीड़िताओं को 6,000 रुपए सालाना अनुदान देने की योजना ला रही है। यही नहीं पढ़ी-लिखी पीड़ित महिलाओं के लिए नौकरी की भी व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सरकारी मकान भी दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को अमली जामा पहनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद तीन तलाक से प्रभावित महिलाओं से सीधा संवाद किए।
CM योगी ने मुस्लिम महिलाओं के अलावा हिंदू महिलाओं के अधिकारों पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस एक शादी करने के बाद दूसरी शादी करने वाले हिंदू पुरुष पर भी कार्रवाई करे। प्रमुख सचिव गृह को इसीलिए बुलाया गया है कि वो उन मामलों को देखें जहां पुलिस काम नहीं कर रही है। उन्होंने गाड़ी का उदहारण देते हुए कहा, एक पहिया पुरुष है, तो दूसरी महिला। इसलिए पुरुषों के विकास के साथ-साथ महिलाओं का भी विकास जरूरी है।