लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 36,590 सहायक शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र देना शुरू किया। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कायर्क्रम में प्राथमिक स्कूलों के लिए चयनित स्कूलों के सहायक शिक्षकों को नियूुक्ति पत्र दिए।
उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक विद्यालयों में नया परिप्रेक्ष्य दें और परिवर्तन के वाहक बनें। शिक्षक अपने आपको नए ज्ञान और तकनीक से समृद्ध करें। ज्ञान की परम्परा कभी रुकनी नहीं चाहिए, जहां कहीं भी कुछ अच्छा मिले उसे अंगीकार करना चाहिए।
बेसिक शिक्षा को मजबूत करके ही प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाया जा सकता है। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। अतः बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, ताकि उनकी नींव मजबूत बन सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नौकरी देने के प्रति अत्यन्त गम्भीर है। राज्य सरकार ने अब तक लगभग तीन लाख 50 हजार से अधिक युवाओं को राजकीय सेवाओं में नौकरी दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों के लिए रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएं, शिक्षक पाठ्यक्रम को सरलतम तरीके से कहानियों और प्रयोगों के माध्यम से बच्चों को सिखाएं। बच्चों के प्रति प्रेम, स्नेह और मैत्री का भाव रखें, जिससे बच्चों के मन में स्कूल के प्रति उत्साह तथा उमंग का भाव उत्पन्न हो और उनके मन में स्कूल के प्रति भय न हो। नवनियुक्त शिक्षकों से अपेक्षा की है कि बदलते परिवेश के अनुरूप शैक्षिक वातावरण तैयार करें। वर्तमान में ऑनलाइन शिक्षा को भी अपनाना होगा।
शिक्षक पढ़ाने के साथ-साथ विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी संवाद करें और उन्हें कोविड-19 के साथ-साथ दुनिया के सम्बन्ध में भी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।